" सीढ़ियां उन्हें मुबारक हो, जिन्हें छत तक जाना है,
मेरी मंजिल तो आसमान है, रास्ता मुझे खुद बनाना हैं।।"
" जितुंगा मैं, यह खुद से वादा करो, जितना सोचते हो,
कोशिश उससे ज्यादा करो, तकदीर भी रूठे पर हिम्मत न टूटे,
मजबूत इतना अपना इरादा करो।।"
💎💎💎💎💎💎💎💎💎💎💎💎💎💎💎💎💎
" ख्वाब टूटे हैं, मगर हौसले जिंदा है,
हम वो है जहां मुश्किलें सर्मिदा है।।"
☀☀☀☀☀☀☀☀☀☀☀☀☀☀☀☀☀
" खुशी एक ऐसा अहसास है,
जिसकी हर किसी को तलाश है,
ग़म एक ऐसा अनुभव है,
जो सबके पास है,
मगर जिंदगी तो वही जीता है,
जिसको खुद पर विश्वास है।।"
🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟
" लोग बुरे नही होते,..... बस जब ,
आपके मतलब के नहीं होते, .... तो बुरे लगने
लगते हैं।।"
Post a Comment