श्री यतीन्द्र मिश्र जी 🙏🙏🙏 हिन्दी कवि, सम्पादक, संगीत और सिनेमा अध्येता से मुलाक़ात और उन्हें शुक्रिया!!

श्री यतीन्द्र मिश्र जी 🙏🙏🙏 हिन्दी कवि, सम्पादक, संगीत और सिनेमा अध्येता से मुलाक़ात और उन्हें शुक्रिया!!

 



#YatindraMishra बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं लंबी प्रतीक्षा के बाद यह कविता संग्रह (बिना कलिंग विजय के ) धीरज के मधुर फल की तरह आया है और हमें इसे पढ़ कर बहुत अच्छा लगा, आपके द्वारा लिखे गए इन कविताओं की जितनी भी प्रशंसा करु उतनी कम है। आपका ऑटोग्राफ के साथ इस प्रतिलिपि को हमने प्राप्त किया इसके लिए आपको तहे दिल से शुक्रिया आपने हमारे लिए कुछ वक्त निकाल कर हमें जो यादगार तस्वीर और समय देने के लिए शुक्रिया!!! कक्षा - 10 वी की हिन्दी पुस्तक क्षितिज भाग 2 , पाठ - 16 " नौबत खाने में इबादत " आपके द्वारा ' अमीरुद्दीन हुसैन ( बिस्मिल्ला खाँ ) जो प्रसिद्ध शहनाई वादक की जीवनी हम पढ़ कर और सुनकर बड़े हुए, आज हम अपने विद्यार्थी को पढ़ा रहे हैं हमें बहुत खुशी हो रहा है की आज दिनांक 15 - 12 - 2024 को हमें आपसे जीवन के यादगार पलो में से कुछ पल हमें प्राप्त हुआ इसके लिए आपका शुक्रिया!!!🙏मनोज कुमार (मनोजवम क्लासेज ) #YatindraMishra शुक्रिया शुक्रिया आपका तहे दिल से शुक्रिया
 श्री यतीन्द्र मिश्र जी 🙏🙏🙏

हिन्दी कवि, सम्पादक, संगीत और सिनेमा अध्येता। चार कविता-संग्रह, शास्त्रीय गायिका गिरिजा देवी, नृत्यांगना सोनल मानसिंह, उस्ताद बिस्मिल्ला खाँ, पार्श्वगायिका लता मंगेशकर तथा फिल्मकार गुलज़ार पर प्रामाणिक जीवनियाँ प्रकाशित। प्रदर्शनकारी कलाओं पर विस्मय का बखान, कन्नड़ शैव कवयित्री अक्क महादेवी के वचनों का हिन्दी पुनर्लेखन भैरवी, हिन्दी सिनेमा के सौ वर्षों के संगीत पर हमसफर, अयोध्या के सांस्कृतिक और आध्यात्मिक अध्ययन पर अयोध्या: परम्परा, संस्कृति, विरासत विशेष चर्चित । गीतकार गुलज़ार की कविताओं और गीतों के चयन क्रमशः यार जुलाहे तथा मीलों से दिन, अवध संस्कृति के गजेटियर शहरनामा : फैज़ाबाद तथा गजल गायिका बेगम अख्तर पर अतरी सम्पादित पुस्तकें। कुँवर नारायण संसार और उपस्थिति, रचना-आलोचना संचयन तथा अज्ञेय की कविताओं का चयन जितना तुम्हारा सच है का सम्पादन। 'सहित', 'थाती' और 'संगना' पत्रिकाओं का सम्पादन। गिरिजा, विभास, अख़्तरी तथा लता: सुरगाया का अंग्रेज़ी, यार जुलाहे, मीलों से दिन का उर्दू तथा अयोध्या श्रृंखला कविताओं का जर्मन अनुवाद प्रकाशित। कुछ कविताएँ अंग्रेज़ी, उड़िया, पंजाबी, राजस्थानी और संस्कृत में अनूदित व प्रकाशित।

राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार 'स्वर्ण कमल', 'मामी फ़िल्म पुरस्कार', 'महाराष्ट्र गौरव पुरस्कार', 'उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादेमी पुरस्कार', 'रज़ा सम्मान', 'कलिंगा बुक एवॉर्ड', 'अन्तरराष्ट्रीय वातायन कविता सम्मान', 'शिवना अन्तरराष्ट्रीय सम्मान', 'भारतीय भाषा परिषद युवा पुरस्कार', 'स्पन्दन ललित कला सम्मान', 'द्वारका प्रसाद अग्रवाल भास्कर युवा पुरस्कार', 'एच. के. त्रिवेदी स्मृति युवा पत्रकारिता पुरस्कार', 'महाराणा मेवाड़ सम्मान', 'हेमन्त स्मृति कविता पुरस्कार', 'भारतभूषण अग्रवाल पुरस्कार' से सम्मानित। भारतीय ज्ञानपीठ फेलोशिप, संस्कृति मन्त्रालय, भारत सरकार की कनिष्ठ शोधवृत्ति और सराय, नयी दिल्ली की स्वतन्त्र शोघवृत्ति प्राप्त। डी.डी. भारती चैनल (प्रसार भारती) के सलाहकार (2014-2016)। न्यूयॉर्क, लन्दन, ऑक्सफोर्ड, एडिनबरा, मॉरीशस, अबू धाबी एवं काठमाण्डू की साहित्यिक यात्राएँ। 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के फ़ीचर फ़िल्म श्रेणी में सेंट्रल पैनल के जूरी सदस्य, सर्वश्रेष्ठ सिनेमा लेखन के 69वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार जूरी के चेयरमैन, 66वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार जूरी के सदस्य, 52वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ इंडिया, गोवा की जूरी के सदस्य तथा उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादेमी पुरस्कार की निर्णायक समिति के सदस्य रहे। अयोध्या में पचास दिवसीय (जनवरी-मार्च, 2024) 'श्रीराम-राग-सेवा' संगीत महोत्सव के कल्पनाकार और समन्वयक ।

ई-पेश: yatindrapost@gmail.con) एक्स (@YatindraKiDmak

ईष्टा: @@yatindrumishraofficial













उनके के लिए कुछ पंक्ति हमारे द्वारा समर्पित 🙏
" सितारा "
आज एक सितारा को सुना,
खुद से ज्यादा दूसरों की कीर्ति को सुना रहें, 
अपनी पहचान छुपा रहें, 
कहते है जब भी हमें,
अपने कीर्तियों के बारे में पूछा जाता,
मैं अक्सर एक ही बात कहता हूँ,
मुझे उनसे जो प्यार, दुलार, ज्ञान....... मिला हैं,
मैं उनका बच्चा था और बच्चा बनकर रहना चाहता हूँ।
आज एक सितारा को सुना,
कविता के चार संग्रह जिनके गहन से निकला,
फिर भी अपने आप को कई सितारों से,
सीखने की दे रहें सलाह हमें।
आज एक सितारा को सुना.... ।।
~मनोज कुमार (मनोजवम )























































Post a Comment

Previous Post Next Post