भाग 1 | पब्लिश 1 दिनांक 15/05/2021 | सफलता और असफलता |
Quote : |
"जीवन मे अपनी सफलताओ हमेशा याद रखे ताकि उसे बार - बार दोहरा सकें एवं अपनी असफलताओ को भी याद रखे ताकि उसे दोहरा न सकें ।”हमारी सफलता क्या हैं?हमारी सफलता एक लक्ष्य या मंजिल नहीं है , जीवन का सफर है । जब तक हम सफर का शुरुआत नहीं करेंगे तबतक हमें सफलता की प्राप्ति नही हो सकती है ।असफलता हमें जीवन में विनम्रता - धैर्य और संयम रहना सिखाता है । असफलता के कारण ही सफलता का जन्म होता है । |
-मनोजवं क्लासेज-(मनोज) |
Post a Comment