विद्यार्थी
1.विद्यार्थी का तात्पर्य क्या है ?
सीखने की जिज्ञासा रखने वाला ( सीखने के लिए कोई उम्र मायने नहीं रखता )।
2. विद्यार्थी किसे कहते हैं ?
जो प्रतिकूल परिस्थिति को अपने अनुकूल बना लें वह विद्यार्थी है ।
3. कितने तरह के विद्यार्थी होते हैं?
तीन तरह के विद्यार्थी होते हैं-
👉.उत्तम विधार्थी :- वे है, जो अपने जीवन के मूल उद्देश्य को पहचान कर अपना कर्तव्य कर रहा हैं । ये बिना किसी परिस्थिति की परवाह किए आगे बढ़ते रहता है ।
👉 मध्यम विद्यार्थी :- वे हैं , जो अपने जीवन के मूल उद्देश्य को जानते हुए कर्तव्य करते है , मगर ये परिस्थिति का रोना रोते रहता है ।
👉 निम्न विद्यार्थी :- वे है , जो अपने जीवन के मूल उद्देश्य को नहीं जानते है , और सिर्फ परिस्थिति को ही दोष देतें रहता है ।
4. विद्यार्थी होने के कितने लक्षण है ?
विद्यार्थी होने के पाँच लक्षण है-
गृहत्यागी
स्वान निन्द्रा
अल्पाहारी
काक चेष्ठा
बकोध्यानं
5. विद्यार्थी का स्वभाव कैसा होना चाहिए ?
विद्यार्थी का स्वभाव ऐसा होना चाहिए -
1) संयमित जीवन
2) धैर्यशील
3) विनम्रता
4) सद्गुण
5) परमार्थी ।
Post a Comment