पाएचडी नामांकन प्रक्रिया में बदलाव से समय की बचत होगी
पटना यूजीसी ने देशभर के
विश्वविद्यालयों और अन्य उच्च शिक्षा
संस्थान में संचालित होने वाले शोध
पाठ्यक्रमों (पीएचडी) में नामांकन
प्रक्रिया को लेकर जो बड़े बदलाव किए
हैं, उससे छात्रों को समय की बचत होगी,
उन्हें मास्टर्स डिग्री हासिल करने के बाद
विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित पीएचडी
एंट्रेंस का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
पाटलिपुत्र विवि छात्र जदयू अध्यक्ष
अंकित सिंह राठौर ने बताया कि 27
मार्च को आयोग द्वारा जारी अधिसूचना
के अनुसार विश्वविद्यालयों के शोध
कार्यक्रमों में नामांकन अब एनटीए द्वारा
वर्ष मे दो बार (जून-दिसंबर) आयोजित
की जाने वाली यूजीसी की नेट के माध्यम
से लिया जाएगा।
Post a Comment