पाएचडी नामांकन प्रक्रिया में बदलाव से समय की बचत होगी 30 मार्च 2024

पाएचडी नामांकन प्रक्रिया में बदलाव से समय की बचत होगी 30 मार्च 2024



पाएचडी नामांकन प्रक्रिया में बदलाव से समय की बचत होगी


पटना यूजीसी ने देशभर के


विश्वविद्यालयों और अन्य उच्च शिक्षा


संस्थान में संचालित होने वाले शोध


पाठ्यक्रमों (पीएचडी) में नामांकन


प्रक्रिया को लेकर जो बड़े बदलाव किए


हैं, उससे छात्रों को समय की बचत होगी,


उन्हें मास्टर्स डिग्री हासिल करने के बाद


विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित पीएचडी


एंट्रेंस का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।


पाटलिपुत्र विवि छात्र जदयू अध्यक्ष


अंकित सिंह राठौर ने बताया कि 27


मार्च को आयोग द्वारा जारी अधिसूचना


के अनुसार विश्वविद्यालयों के शोध


कार्यक्रमों में नामांकन अब एनटीए द्वारा


वर्ष मे दो बार (जून-दिसंबर) आयोजित


की जाने वाली यूजीसी की नेट के माध्यम


से लिया जाएगा। 

Post a Comment

Previous Post Next Post