कन्यादान से पहले शिक्षादान
मैं अपने बेटियों को कन्यादान से पहले,
शिक्षादान करूं
मेरी यह अभिलाषा है,
बेटियों को कन्यादान से पहले
शिक्षा दान करूं।
हाथों में कंगन से पहले,
अपने लिखे कलम से कामयाब करूं।
पैरों में पायल से पहले,
अज्ञानता को दूर करूं।
मांग में सिंदूर से पहले,
सिर पर सफलता का सम्मान करूं।
~Manojavam Classes