HINDI GRAMMAR ( हिंदी व्याकरण )
CLASS -6 TO 12.
CHAPTER -1 भाषा और व्याकरण
Question 1. भाषा किसे कहते हैं?
Answer 1. संस्कृत के भाषा धातु से भाषा शब्द की उत्पत्ति हुई है, जिसका अर्थ है बोलना, या कहना
सामान्यत: मनुष्य की सार्थक तथा व्यक्त वाणी को भाषा कहते हैं
* भाषा की सर्वमान्य परिभाषा इस प्रकार हैं-
भाषा वह माध्यम है, जिसके द्वारा मनुष्य परस्पर अपने भावों और विचारों को बोलकर या लिखकर अभिव्यक्त करता है
Monday, June 26, 2023
12:54 PM
Post a Comment