11वीं में एडमिशन के लिए संकायवार व विषयवार सीटें जारी की गईं
एजुकेशन रिपोर्टर | पटना
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति
ने कहा है कि इंटर सत्र 2024- 26 में नामांकन के लिए विषयवार • एवं संकायवार सीटों की संख्या से संबंधित सूची ओएफएसएस वेबसाइट www.ofssbihar.in पर शुक्रवार को अपलोड कर दी गयी है। समिति ने इंटर में एडमिशन को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। समिति ने इंटर स्तर की शिक्षा प्रदान करने वाले राज्य के सभी सरकारी, गैर सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय, इंटर महाविद्यालयों की सूची ओएफएसएस वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। जिन शिक्षण संस्थानों के प्रधानाध्यापक को समिति द्वारा अपलोड की गई सूची के संबंध में कोई आपत्तियां है वो दो अप्रैल शाम पांच बजे तक इमेल bsebjsofss@gmail.com पर भेज सकते हैं। दो अप्रैल के बाद किसी भी प्रकार के आपत्तियों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। समिति ने कहा कि जारी किये गये शिक्षण संस्थान के तरफ से कोई आपत्ति नहीं आती है तो समझा जाएगा कि समिति द्वारा जारी विषवार सीटों व संकायवार सीटें सही है।
Post a Comment