चैत्र नवरात्र • घोड़ा पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा, नर वाहन पर होगी विदाई सर्वार्थ अमृत सिद्धि, सिद्धयोग, रवियोग में 9 अप्रैल को होगी कलश स्थापना
Facebook SDK
चैत्र नवरात्र • घोड़ा पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा, नर वाहन पर होगी विदाई सर्वार्थ अमृत सिद्धि, सिद्धयोग, रवियोग में 9 अप्रैल को होगी कलश स्थापना
byManojavam Classes—0
चैत्र नवरात्र • घोड़ा पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा, नर वाहन पर होगी विदाई
सर्वार्थ अमृत सिद्धि, सिद्धयोग, रवियोग में 9 अप्रैल को होगी कलश स्थापना
चैत्र नवरात्र की शुरुआत 9 अप्रैल से होगी। उस दिन मंदिरों और घरों में कलश स्थापना के साथ ही पूजा की शुरुआत होगी। दुर्गा सप्तशती का पाठ होगा। इस साल नवरात्र रेवती नक्षत्र और सर्वार्थ अमृत सिद्धि के सुयोग में आरंभ हो रही है। 18 अप्रैल को विजयादशमी होगी। इस नवरात्र में सर्वार्थ अमृत सिद्धि, सिद्धयोग, रवियोग, प्रीति, आयुष्मान योग और पुष्य नक्षत्र का सुयोग बन रहा है। इससे नवरात्र का महत्ता और बढ़ गई है। ऐसे शुभ संयोग में भगवती की उपासना करने से श्रद्धालुओं पर भगवान भास्कर और माता लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होगी।
Post a Comment