दूसरे चरण में नियुक्त शिक्षक 31 तक देंगे योगदान एजुकेशन रिपोर्टर | पटना
शिक्षा विभाग ने दूसरे चरण में नियुक्त शिक्षकों को 31 मार्च तक योगदान देने का अंतिम मौका दिया है। ऐसे शिक्षकों की संख्या करीब 5ह जार है। पहले इनसे 25 मार्च तक योगदान करने को कहा गया था। इन शिक्षकों में वे भी शामिल हैं, जिन्हें काउंसिलिंग, तदर्थ नियुक्ति तथा विद्यालयों में पदस्थापन के बाद स्कूलों में योगदान करना है।
Post a Comment