बिहार बोर्ड : आज से भरे जाएंगे इंटर कंपार्टमेंटल व विशेष परीक्षा के फॉर्म
पटना बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) ने इंटरमीडिएट विशेष परीक्षा 2024 और कंपार्टमेंटल परीक्षा 2024 के फार्म भरने की तिथि घोषित कर दी है। इस बार दोनों परीक्षाएं अलग-अलग आयोजित की जाएगी। विद्यार्थी अपने शिक्षण संस्थान के माध्यम से समिति के वेबसाइट seniorsecondary.biharboardonline. com पर जाकर 28 से चार अप्रैल 2024 तक आनॅलाइन आवेदन कर सकते हैं।
परीक्षा आवेदन भरने वाले विद्यार्थियों को निर्धारित परीक्षा शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा। वेबसाइट पर परीक्षा आवेदन प्रपत्र अपलोड है। शिक्षण संस्थान के प्रधान परीक्षा आवेदन प्रपत्र डाउनलोड कर परीक्षा में शामिल होने वाले पत्र विद्यार्थी को उपलब्ध कराएंगे और उनके विधिवत भरा हुआ परीक्षा आवेदन पत्र प्राप्त कर समिति के वेबसाइट पर निर्धारित अवधि में ऑनलाइन भरेंगे और निर्धारित शुल्क जमा करना सुनिश्चित करेंगे।
आज से इंटरमीडिएट स्क्रूटिनी के लिए ऑनलाइन आवेदन
पटना | बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 की स्क्रूटिनी कराने के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि जारी कर दी है। इच्छुक विद्यार्थी अपने किसी एक विषय, एक से अधिक विषय या सभी विषयों में प्राप्त अंक से असंतुष्ट हैं तो स्क्रूटिनी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। स्क्रूटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन bsebinter.org और biharboardonline.bihar. gov.in पर 28 मार्च से चार अप्रैल तक की अवधि में कर सकते हैं। स्क्रूटनी के लिए 120 रुपये प्रति विषय की दर से विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की पूरी प्रक्रिया परीक्षा समिति के वेबसाइट से जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
सीबीएसई 12वीं के बिजनेस स्टडी के सवाल ने परीक्षार्थियों को उलझाया
पटना | सीबीएसई की ओर से बुधवार को 12वीं के विद्यार्थियों के लिए बिजनेस स्टडी विषय की परीक्षा हुई। परीक्षार्थियों को इसके सवालों ने काफी उलक्षाया। केंद्रीय विद्यालय से परीक्षा देकर लौटते हुए परीक्षार्थियों ने बताया कि अधिकतर सवाल आसान ही पूछे गये थे। हालांकि कुछ सवालों का जवाब लिखने में विद्यार्थियों का अधिक समय लगा। विद्यार्थियों ने बताया कि सेक्शन सी और डी के सवाल घुमावदार थे जिसका जवाब लिखने में अधिक समय लगा। परीक्षार्थियों ने बताया कि ओवरऑल सवाल का स्तर मध्यम स्तर का ही था। बता दें कि शहर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया। 12वीं के विद्यार्थियों की अगली मुख्य विषय की परीक्षा 28 मार्च को हिस्ट्री, 30 मार्च संस्कृत और एक अप्रैल को सोशियोलॉजी विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी।
एनटीए ने पेटेंट व डिजाइन परीक्षक की भर्ती के परिणाम घोषित किए
एजुकेशन रिपोर्टर | पटना
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने पेटेंट और डिजाइन परीक्षक की भर्ती के परिणाम घोषित कर दिए हैं। उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को आगे के चयन के लिए 1 अप्रैल से आंयोजित होने वाले साक्षात्कार में भाग लेना होगा। उम्मीदवार जो मुख्य परीक्षा दिए वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। पेटेंट और डिजाइन परीक्षक के 553 पदों पर रिक्तियों निकाली गई थी। एनटीए के अनुसार साक्षात्कार के लिए पात्र घोषित किए गए उम्मीदवारों की संख्या कुल रिक्तियों की अनुमानित संख्या यानी 553 से लगभग पांच गुना है।
एनटीए ने हाल ही में अंतिम उत्तर कुंजी जारी की थी। बता दें की शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के लिए इंटरव्यू 1 से 25 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा। राउंड 100 अंकों का होगा और प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा में शामिल विषयों में उम्मीदवारों के ज्ञान का परीक्षण करेगा। साक्षात्कार के स्थान, तिथि और समय को सूचित करते हुए एक अलग प्रवेश पत्र भी जारी किया जाएगा। एनटीए ने 25 जनवरी और 5 फरवरी को देशभर के 77 शहरों में प्रीलिम्स परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले 10,474 उम्मीदवारों के लिए मुख्य परीक्षा आयोजित की थी। वर्णनात्मक परीक्षा 14 विषयों के लिए आयोजित की गई थी।
30 और 31 मार्च को होने वाली डीएलएड परीक्षा स्थगित
पटना बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) ने प्रारंभिक शिक्षक डिप्लोमा (डीएलएड) पाठ्यक्रम (सत्र 2024-26) में नामांकन के लिए 30 और 31 मार्च की आयोजित होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024 अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी है। परीक्षा समिति ने कहा है कि एक से Π 28 अप्रैल तक की परीक्षा निर्धारित केंद्रों पर यथावत संचालित होंगी। स्थगित परीक्षा की नई तिथि की सूचना अलग से दी जाएगी।
लाइव स्टॉक इंस्पेक्टर सहित कई पद रिक्त
संख्या : 1499
शैक्षणिक योग्यताः उम्मीदवारों ने मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीए/ग्रेजुएशन/बारहवीं की डिग्री हासिल की हो। विस्तृत जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है।
वेतनमानः पे-मैट्रिक्स लेवल-2 से लेवल-8 के अनुरूप प्रति माह वेतन दिया जाएगा।
* कैसे करें आवेदनः उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट https:// dsssb.delhi.gov.in/ के माध्यम से ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं।
अंतिम तिथिः 17 अप्रैल ।
ऑफिस अटेंडेंट के 26 पदों पर अवसर
संख्या : 26
शैक्षणिक योग्यताः उम्मीदवारों ने मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं किया हो। विस्तृत जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है।
वेतनमानः चयनित उम्मीदवारों २ को पे-मैट्रिक्स लेवल-1 के अनुरूप प्रति माह वेतन दिया जाएगा।
कैसे करें आवेदनः उम्मीदवार / ऑफिशियल वेबसाइट https:// biharvidhanparishad.gov. in/ के माध्यम से ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं। अंतिम तिथिः 06 अप्रैल ।
रिएंटल इंश्योरेंस कंपनी में 100 पदों की रिक्ति
संख्या : 28
शैक्षणिक योग्यताः उम्मीदवारों ने मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीए/बीकॉम की डिग्री हासिल की हो। विस्तृत जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है।
वेतनमानः चयनित उम्मीदवारों को 50,925 रुपए प्रति माह वेतन दिया जाएगा।
कैसे करें आवेदनः उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट https:// orientalinsurance.org.in/ के माध्यम से ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं।
अंतिम तिथिः 12 अप्रैल ।
बीएसएफ में 82 पदों के लिए आवेदन का मौका
संख्या : 82
शैक्षणिक योग्यताः उम्मीदवारों ने मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीए / बीकॉम की डिग्री हासिल की हो।
विस्तृत जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है।
वेतनमानः चयनित उम्मीदवारों को पे-मैट्रिक्स लेवल-3 से लेवल-6 के अनुरूप प्रति माह वेतन दिया जाएगा।
कैसे करें आवेदनः उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट https:// rectt.bsf.gov.in/ के माध्यम से ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं।
अंतिम तिथिः 15 अप्रैल ।
पढ़े - लिखे बेरोजगार युवा 22 साल में 12.5 फीसदी बढ़े
भारत में तेजी से बढ़ती कामकाजी आबादी के लिए टेक्नोलॉजी के बजाय अगले 10 साल तक श्रम आधारित रोजगार का इंतजाम जरूरी है। इंटरनेशनल लेबर ऑर्गनाइजेशन (आईएलओ) और इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन डेवलपमेंट • की 'इंडिया एम्पलॉयमेंट रिपोर्ट 2024: यूथ एजुकेशन, एम्पलॉयमेंट एंड स्किल्स' के मुताबिक भारत की वर्कफोर्स में सालाना 70-80 लाख युवा जुड़ रहे हैं। लेकिन कुल बेरोजगारों में युवाओं की हिस्सेदारी अब भी करीब 83% है। इसके अलावा बीते 22 साल में पढ़े-लिखे बेरोज़गार युवा 12% बढ़ गए हैं।
Post a Comment