BSTBPC ( SCERT ) द्वारा कक्षा 4 एवं 5 के लिए प्रकाशित "पर्यावरण और हम " पुस्तक पर आधारित MCQs

BSTBPC ( SCERT ) द्वारा कक्षा 4 एवं 5 के लिए प्रकाशित "पर्यावरण और हम " पुस्तक पर आधारित MCQs

1. निम्नलिखित में से कौन एक फूल है?


(1) गुलाब ✅


(3) कदू


(2) घर


(4) भिण्डी


2. गुलाब किस रंग का होता है?


(1) पीला


(3) लाल


(2) उजला


(4) उपरोक्त सभी ✅


3. इन्द्रधनुष में कितने रंग होते हैं?


(1) चार


(3) छ:


(2) पाँच


(4) सात ✅


4. इनमें से कौन दिन में खिलने वाला फूल है?


(1) गेंदा ✅


(2) उड़हुल


(3) जूही


(4) चम्पा


5. इनमें से कौन रात में खिलने वाला फूल है?


(1) गेंदा


(2) रातरानी ✅


(3) कमल


(4) केमलिनी


6. सर्दी में खिलने वाला फूल है-


(1) गेंदा


(2) गुलाब


(3) चम्पा


(4) पैंसी ✅


7. गर्मी से खिलने वाला फूल है :


(1) सूरजमुखी ✅


(2) भिण्डी


(3) पपीता


(4) पैंसी


8. बरसात के मौसम में खिलने वाला पुष्प है :


(1) रेन लिली ✅


(2) सूरजमुखी


(3) चम्पा


(4) चमेली


9. फूलों का उपयोग क्या बनाने में किया जाता है?


(1) इत्र


(2) सब्जी


(3) माला


(4) 1 और 3 दोनों  ✅


10. वह पुष्प जिसको बिना देखे भी सुगंध से पहचाना जा सकता है


(1) गेंदा


(2) गुड़हल


• (3) चम्पा


(4) रातरानी ✅


11. निम्नलिखित में से कौन-सा जीव अण्डे देता है?


(1) बाघ


(2) शेर


(3) कुत्ता


(4) छिपकली ✅


12. निम्नलिखित में से कौन-सा जानवर बच्चे देता है?


(1) शेर


(2) शेरनी ✅


(3) छिपकली


(4) मुर्गी


13. एक बार में एक अण्डा देने वाला जीव है-


(1) गिलमाट ✅


(2) हाथी


(3) कुत्ता


(4) कबूतर


14. गौरैया अपने बच्चे कहाँ देती है?


(1) घर में


(2) मंदिर में


(3) नदी में


(4) घोंसले में ✅


15. एक बार में एक बच्चा देने वाला जानवर है-


(1) खरगोश


(2) हाथी ✅


(3) चूहा


(4) कुत्ता


16. कौन-सा जानवर एक बारे में एक से अधिक बच्चे देता है?


(1) खरगोश ✅


(2) हाथी

(3) व्हेल 

(4) गाय 

Post a Comment

Previous Post Next Post